कोर्ट समाचार
जौनपुर(01मार्च)। चंदवक थाना क्षेत्र 22 वर्ष पूर्व एमपी के चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग के विरोध में मारपीट के आरोपियों को विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट फिरतू राम ने छ: माह का कारावास की सजा सुनाया।
श्री प्रकाश सिंह निवासी जमुआ की दरखास्त पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ था।अभियोजन के अनुसार 7 मई 1996 को एमपी के चुनाव में प्राइमरी पाठशाला जमुआ पर वोट पड़ रहा था।करीब 1:30 बजे दिन सुभाष,लालता,अरविंद व अवधेश निवासी ग्राम गुलरा एक राय होकर जबरन अपने पार्टी के पक्ष में फर्जी वोट डलवाना चाहते थे।वादी ने फर्जी वोटिंग का विरोध किया जिस पर आरोपी नाराज हो गए। 7:00 बजे शाम को वादी व उधमवीर सिंह मोटरसाइकिल से जा रहे थे, ग्राम गुलरा पहुंचने पर आरोपियों ने रोक लिया। गालियां देते हुए लाठी-डंडे, लात मुक्के से वादी को मारे पीटे। लोगों ने बीच-बचाव किया। कोर्ट ने गवाहों के बयान एवं समस्त साक्ष्यों के परिशीलन के बाद आरोपी सुभाष, अरविंद व अवधेश को मारपीट का दोषी पाते हुए सजा सुनाया।आरोपी लालता को कोर्ट ने 6 माह सदाचरण की परिवीक्षा पर छोड़ा।