जौनपुर (01मार्च) गौराबादशाहपुर कस्बे के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण के पास सितम्बर से बन रहे पंद्रह लाख तीन हजार की लागत से बने सार्वजनिक सुलभ शौचालय कॉम्पलेक्स का बृहस्पतिवार को मछलीशहर सांसद रामचरित्र निषाद ने फीता काट कर उद्धघाटन किया।
उन्होंने कहा की गौराबादशाहपुर कस्बे का जिले में ही नही अपितु प्रदेश में एक अलग पहचान है सरकार से मांग के बाद यह सुलभ शौचालय पास हुआ जिसका लाभ कस्बे के सभी लोगो को एवम् आस पास के लोगो को मिलेगा क्यों की इस शौचालय के बनने से राहगीरों को भी आसानी मिलेगी और हर नागरिक का कर्तव्य है कि इसमे साफ सफाई का ध्यान रखे सावर्जनिक स्थानों पर बने इस शौचालय से लोगो को सुविधा होगी साथ उन्होंने भारतीय सेना द्वारा किये गए ऑपरेशन की सराहना किया और बताया की भाजपा सरकार द्वारा देश और प्रदेश में विकास कार्य किया जा रहा है
इस अवसर पर विजय पटेल रामआसरे सोनकर नवीन साहू सुजीत जायसवाल गुड्डू सोनकर सतीश साह राजेश चौरसिया
इम्तियाज अंसारी कान्हाजी तिवारी छोटू सिंह मौजूद रहे सञ्चालन कैलाश नाथ सिंह ने किया।