Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं के गोपाल गौशाला की दुर्व्यवस्था देख एसडीएम ने महामंत्री को हटाया,नपा को दी जिम्मेदारी

जौनपुर। मड़ियाहूं के गोपाल गौशाला की दुर्व्यवस्था देख एसडीएम ने महामंत्री को हटाया,नपा को दी जिम्मेदारी

जौनपुर(27मार्च)। मडियाहूँ थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर में स्थित श्री गोपाल गौशाला की दुर्व्यवस्था एवं मृत्यु हुई गाय को देखकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता एवं कस्बा के नागरिक ने जमकर हंगामा मचाया। हंगामें की खबर पाकर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे, आक्रोशित नागरिकों ने कार्यभार देख रहे महामंत्री ओमप्रकाश सिंह को हटाने की मांग किया। नागरिकों के तेवर को देखते हुए एसडीएम ने गोपाल गौशाला को तत्काल नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के हवाले करते हुए वहां की व्यवस्था सुपुर्द कर दिया। तब जाकर नागरिक एवं हिंदू युवा वाहिनी के लोग शांत हुए।
मंगलवार को हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने एक पत्रक तहसीलदार मड़ियाहूँ को देकर बताया कि गोपाल गौशाला में लगातार गाएं मर रही है। देखरेख कर रहे महामंत्री ओमप्रकाश सिंह केवल लूटकर गायों का चारा खुद का जा रहे हैं और गाएं लगातार मौत के मुंह में समा जा रही है। जिस पर बुधवार को एसडीएम चंद्रशेखर ने पत्रक को संज्ञान में लेकर क्षेत्राधिकारी अवधेश शुक्ला, अधिशासीअधिकारी नगरपंचायत डॉक्टर संजय सरोज, खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार राय, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जेके पांडेय के साथ गोपाल गौशाला गए और उसका निरीक्षण किया। मौके पर पाया कि हिंदू युवा वाहिनी और नगरवासीयों का कहना सही था। मौके पर मृत्यु हुई गाय पड़ी थी। बता दें कि इसके पहले अब तक डेढ़ सौ गाय गौशाला में मर चुकी है। समिति की दुर्व्यवस्था के कारण आएं दिन गायों के मरता देख अधिकारियों ने तत्काल अस्थाई निर्णय लेते हुए कहा कि जब तक कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं बनती है तब तक गायों की देख रेख व चारे पानी की व्यवस्था नगर पंचायत व नगरवासीयों को दिया जाता है। वही व्यवस्था का संचालन करेंगे। हिंदू युवा वाहिनी के लोगों एवं कस्बा के नागरिकों ने कहा हम नगर पंचायत का पूरा सहयोग तन मन और धन से करने का संकल्प लिया। एसडीएम ने कहा कि गोपाल गौशाला करीब 100 वर्ष पुराना है इसके संवैधानिक पहलू पर भी अध्ययन कर कार्यवाही किया जाएगा। जिसमें महामंत्री को हटाया जा सके और व्यवस्था हमेशा के लिए सही हो जाय। इस मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अनिल दुबे साईं सिंह विपिन दुबे, अरुण पटेल, राम सिंह, शमशेर सिंह, डॉक्टर परमजीत सिंह, अनिल निगम, राम सिंह, राजपूत शर्मा, सुभाष साहू, सोनू सिंह, रमेश रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!