जौनपुर। दिस.11 बरसठी थाना क्षेत्र के कटवार गांव में ई-पास मशीन का सर्वर डाउन होने के कारण राशन को लेकर चार दिन से परेशानी झेल रहे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया। ग्रामीणों ने अंगूठा नहीं लगने के कारण कोटेदार के विरोध में नारेबाजी भी किया। मजबूर कोटेदार ने कहा कि जब तक अंगूठा नहीं लगेगा तब तक हम राशन देने में असमर्थ हैं।
मंगलवार की सुबह कटवार गांव का कोटेदार सैकड़ों ग्रामीणों को राशन देने के लिए अपने दुकान पर बुलाया और बारी-बारी से ई-पास मशीन से अंगूठा लगवाना शुरू किया। दो-चार ग्रामीणों का ही उगूठां लग पाया था कि उसके बाद ईपास मशीन काम करना बंद कर दिया ग्रामीणों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया और कोटेदार ग्रामीणों को समझाता रहा लेकिन राशन कार्ड धारक अपनी राशन को पाने के लिए कोटेदार को ही भला बुरा कहने लगे। राशन कार्ड धारक कोटेदार की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थे और इकट्ठे होकर कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे बाद में किसी तरह शांत हुए। लेकिन ई-पास मशीन नहीं चलने के कारण कुछ लोगों को कोटेदार राशन दें पाया। प्रर्दशन में धर्मराज पाल, संतोष पाठक, मगनू मिस्त्री, साहेब शुक्ला, पप्पू पाठक, विकास शुक्ल, तीर्थराज यादव, डॉक्टर यादव, शेरू यादव, सुशील मौर्य रहे।
