Breaking News
Home / Latest / • जौनपुर। गरीबों व मजलूमों की सेवा ही असली सेवा-सुरेन्द्र नाथ मिश्र
PhotoBy-AnupKumar

• जौनपुर। गरीबों व मजलूमों की सेवा ही असली सेवा-सुरेन्द्र नाथ मिश्र

जौनपुर।16दिस. गरीबों व मजलूमों की सेवा ही असली सेवा है जिससे मन संतुष्ट होता है और ईश्वर की रजा मिलती है। उक्त बातें लगातार 8 वर्षों से डा. ए.यू. आजमी मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से 1 हजार रजाई वितरण कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्र ने बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने संस्थाध्यक्ष कमाल आजमी व सरदार हुसैन बबलू द्वारा किये जाने वाले इस पुनीत कार्य की सराहना किया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ तिलावते कलाम-ए-पाक से हजरत मौलाना अनवार अहमद कासमी ने किया। तत्पश्चात् कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद ने इस सेवा के लिये संस्था की तारीफ करते हुये इसे समाज के लिये आवश्यक बताया। इसी क्रम में डीजीसी क्रिमिनल विवेक शुक्ला, सलीम खान, आरिफ हबीब, कामरेड जय प्रकाश सिंह, अरशद कुरैशी, सै. आरिफ, संजीव यादव, नजर हसन एडवोकेट, शाहनवाज, तारिक सद्दीकी, शाहनवाज खान सहित अन्य वक्ताओं ने ट्रस्ट के इस कार्य की प्रशंसा करते हुये संस्था को गरीबों-मजलूमों का हमदर्द बताया। इस अवसर पर सभासदगण साजिद अलीम, अबूजर शेख, फैसल यासीन, सदफ हैदर, अलमास सिद्दीकी, जगदीश मौर्य गप्पू, सरफराज अहमद सहित चन्द्रभूषण उपाध्याय, अतीक आजमी, हिफजुर्रहमान आजमी, अभिषेक तिवारी, आकिब जावेद, जकीउल्लाह अंसारी, मो. तारिक के अलावा तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शाह मोहम्मद तारिक एडवोकेट ने किया। अन्त में संस्थाध्यक्ष कमाल आजमी व सरदार हुसैन बबलू ने समस्त आगंतुकों के प्रति संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!