जौनपुर(16दिस.)। भारत सरकार का उपक्रम ई-गवर्नेंस सीएससी ने रविवार की सुबह 10 बजे बाईक रैली का आयोजन किया। बाईक रैली का प्रयोजन पीएम योजना के आयुष्मान भारत योजना को प्रचारित कर आमजन तक सीएससी के जनसेवा केंद्र से स्वास्थ्य गोल्डेन कार्ड बनवाना था। बाईक रैली को मा. कांशीराम भवन से मुख्यचिकित्सा अधिकारी रामजी पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाईक रैली सामुदायिक भवन, कलेक्ट्रेट, अम्बेडकर तिराहा होते हुए टीबी हास्पिटल तक पहुंच कर समाप्त हुआ। सीएससी के जिला प्रबंधक अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंर्तगत लाभार्थियों का पंजीकरण एवं गोल्डेन कार्ड अपने ग्रामपंचायत के सीएससी जनसेवा केंद्रों पर बनवा सकते हैं इसमें लाभार्थी को केवल 30 रूपये जमा करके अपना गोल्डेन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। यह कार्ड पांच लाख के स्वास्थ बीमा के रुप में रहेगा। लाभार्थी इसका लाभ चिन्हित स्वास्थ्य केन्द्रों पर भर्ती होकर लिया जा सकता है। गोल्डेन कार्ड बीमारी से पीड़ित लाभार्थियों के लिए वरदान है। रैली में विजय गुलशन पाण्डेय, जिला समन्वयक हर्ष नारायण पाण्डेय सहित सीएससी जनसेवा केंद्र के संचालक रहे।