टाई-बेल्ट और खेल-सामग्री पाकर चहक उठे बच्चे
जौनपुर(17दिस.) बरसठी क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय हसिया पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव द्वारा सभी बच्चों को टाई-बेल्ट, परिचय पत्र और खेल सामग्री का वितरण किया गया। साथ में नवनिर्मित रसोई घर और शौचालय का भी लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर वित्त विहीन माध्यमिक शिक्षक नेता अखिलेश सिंह, जिला संगठन मंत्री सन्तोष सिंह बघेल, ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष सिंह, अरुण यादव, प्रशांत पाण्डेय, विनोद सिंह, अमरनाथ यादव, दान बहादुर सरोज,भोलानाथ उपस्थित थे।
इस कार्य के लिए सभी ने प्रधानध्यापक अमित सिंह की प्रशंसा की जिस पर अमित सिंह ने सभी आगन्तुको का आभार जताया।