जौनपुर(17दिस.) मड़ियाहूं तहसील के गोपालापुर बाजार में भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर ने एक सादे समारोह में बाजार स्तरीय सद्भावना शाखा की स्थापना किया गया। शाखा के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख नशामुक्ति विक्रम कुमार गुप्त ने इस नयी शाखा का गोपालापुर बाजार से सोमवार को शुभारंभ हुआ। जिसमें शाखा के प्रान्तीय अध्यक्ष सुदीप टंडन ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी शाखा देश के हर शहरों में अपना कार्य कर रही है। इससे आम जनता के साथ गरीब से गरीब लोगों को सुविधाएं मिलती है। संस्था बच्चों के स्कूल प्रबंधन से लेकर कई कार्यों में समय समय-समय पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है।
इस अवसर बाजार स्तरीय सद्भावना शाखा के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। जिसमें प्रान्तीय महासचिव सुनील सिंन्हा की उपस्थिति में सर्वसम्मति से उमाकान्त बनरवाल को अध्यक्ष, कुंजबिहारी सेठ उपाध्यक्ष, प्रदीप सेठ महामंत्री, दिनेश चन्द्र बरनवाल कोषाध्यक्ष, एवं तीन संरक्षक अशोक कुमार बरनवाल, रमाकांत उपाध्याय, डा. श्याम लाल प्रजापति मनोनीत किए गए। इस मौके पर अवधेश गिरि, डा.गौरव प्रकाश मौर्य भी उपस्थित रहे।