Breaking News
Home / Latest / जौनपर|सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों में कार्यरत मानदेय शिक्षको का आमेलन 19 दिसम्बर से शुरू
उच्च शिक्षा निदेशलय

जौनपर|सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों में कार्यरत मानदेय शिक्षको का आमेलन 19 दिसम्बर से शुरू

प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों में कार्यरत मानदेय शिक्षको का आमेलन 19 दिसम्बर से शुरू

जौनपुर(१९दिस.) प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों में कार्यरत मानदेय शिक्षको का आमेलन 19 दिसम्बर से शुरू हो गया है|डिग्री कालेजों में शिक्षको के आमेलन हेतू उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग मे संशोधन कराकर मानदेय शिक्षको का अध्यादेश पारित हुआ।जिसके कारण कार्यरत मानदेय शिक्षको में ख़ुशी है|
प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कालेजो में 1998 से 2011तक नियुक्त मानदेय शिक्षको के आमेलन हेतू मा○ मुख्यमंत्री जी एवं शिक्षा के पुरोधा प्रो○ दिनेश शर्मा उप्मुख्यमन्त्री द्वारा विगत विधान सभा सत्र मे मानदेय शिक्षको के आमेलन हेतू उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग मे संशोधन कराकर मानदेय शिक्षको की पीड़ा को समझते हुए अध्यादेश पारित कर दिया गया है। जो उप्मुख्यमन्त्री प्रो○ दिनेश शर्मा की वजह से यह सम्भव हुआ। परंतु विभागीय जांच के नाम पर निदेशालय द्वारा पत्र पर पत्र निर्गत हो रहे थे। जांच के नाम पर तीन महीने से अधिक का समय बीत गया। जिसके कारण मानदेय शिक्षक बहुत ही आहत थे। मानदेय शिक्षको की पीड़ा को समझते हुए उ○ प्र○ विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षक संघ के डा○ हरेन्द्र राय के नेतृत्व मे विगत दिनो उच्च शिक्षा निदेशालय इलाहबाद मे धरने का आयोजन हुआ, जिसमे सैकड़ों की संख्या मे मानदेय शिक्षक आए। शिक्षक हितों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले डा○ हरेन्द्र राय, शिक्षक हितों के पुरोधा विधायक श्री ध्रुव त्रिपाठी जी, गोरखपुर विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा○ एस एन शर्मा, एआई फुक्टो के पुर्व सचिव डा○ राजेश मिश्रा आदि शिक्षक नेताओ ने धरना दिया । धरने पर निदेशक उच्च शिक्षा महोदया ने आश्वासन दिया कि आमेलन की प्रक्रिया बहुत ही जल्दी प्रारंभ होगी। शिक्षक प्रतिनिधियो ने मानदेय शिक्षको के आमेलन मे हो रहे विलम्ब को मा○ उप्मुख्यमन्त्री को अवगत कराया । जिसपर मा○ उप्मुख्यमन्त्री आदेशित किया की आमेलन की प्रक्रिया तुरंत शृरु किया जाये। मा○ उप्मुख्यमन्त्री के आदेश का परिणाम रहा कि 19 दिसम्बर 2018 से आमेलन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है जो कि तीन चरणों मे होगी । नागरिक पी जी कालेज जंघई में कार्यरत मानदेय शिक्षक डा○ गगेंश दीक्षित ने बताया कि मा○ उप्मुख्यमन्त्री प्रो○ दिनेश शर्मा जी स्वयं एक विद्वान शिक्षक है। हमलोगो की पीडा को समझते है और उन्ही के प्रयास से हमलोगो का आमेलन हो रहा है मानदेय शिक्षक मा○ मुख्यमंत्री एवं मा○ उप्मुख्यमन्त्री का आभारी है कि हमलोगो के अन्धकारमय भविष्य को सही दिशा मे लाने का कार्य किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!