Breaking News
Home / Latest / जौनपुर |केराकत, गौरा, बरसठी थानों में चोरों ने काँटी चांदी

जौनपुर |केराकत, गौरा, बरसठी थानों में चोरों ने काँटी चांदी

जनपद के तीन थानों में  केराकत, गौराबादशाहपुर, बरसठी में चोरों ने लाखों का उड़ाई माल

जौनपुर(19दिस.)| केराकत कोतवाली के आजाद पूर्वमाध्यमिक विद्यालय आजाद नगर में ताला तोड़कर गैस सिलेन्डर, बर्तन समेत  दस हजार नकद मंगलवार रात चोर उठा ले गये।
आजाद नगर बाजार में विजय शर्मा का आजाद पूर्व माध्यमिक विद्दालय है| बीती रात चोरो ने दरवाजे का ताला तोड़कर विद्दालय में रखा दस हजार नकद और गैस सेलेन्डर, बर्तन उठा ले गये| जब कि विजय शर्मा के परिवार वाले बगल के कमरे में सोये थे चोरो ने जरा सी भनक नहीं लगने दी जब सुबह सो कर उठे तो देखा कि कार्यालय का ताला टूटा है| चोरी की सूचना केराकत पुलिस को दे दी है सूचना पर पहुंची पुलिस जांच शुरू कर दी है।

इसी  रात बरसठी थाना क्षेत्र के फतुहीकला गांव मे स्थित श्री रामजानकी मंदिर परिसर से सटे आवास से रात मे चोरों ने एक लाख रूपये के समान पर हाथ साफ कर दिया।महिला के मायके से लौट कर आने के बाद कमरे का ताला टूटा देख चोरी की जानकारी हो पायी।चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।गांव में उक्त मंदिर परिसर से सटे पुष्पा देवी पत्नी स्व प्रेम शंकर श्रीवास्तव का आवास है।उसमें वह अपने बच्चों के साथ मे रहती है।दो दिन पूर्व महिला घर मे ताला बन्द कर अपने मायके चली गयी।चोर उसी का फायदा उठाकर रात में कमरे के दरवाजे में लगा ताला तोडकर अंदर घुस गये।चोरो ने रूम मे रखे तीन अटैची उठा ले गये।चोरो ने घर से थोड़ी दूर ले जाकर अटैची तोड़कर उसमे रखा सामान उठा ले गये।पुष्पा देवी ने बताया कि उसमें रखा जेवरात समेत इन्वर्टर बैट्री कपडा उठा ले गये। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये बतायी जा रही है। टूटी हालत मे अटैची घर से सौ मीटर दूर घने बगीचे मे मिली। सूचना पर पहुँची पुलिस सिर्फ देखकर वापस चली आयी। ठंढ़ बढ़ने के साथ ही चोरी की घटना बढ़ गयी है। क्षेत्र में इधर एक माह में करीब आधा दर्जन चोरिया हुई लेकिन पुलिस आज तक किसी भी चोरी की घटना का पता नही लगा सकी।

इसी रात गौराबादशाहपुर थाना के सुखराम मेमोरियर इण्टर कालेज बगथरी का ताला तोड़ कर  चोर ने पचास हजार नकद सहित बाइस सौ रूपये का वायस रिकार्डर उठा ले गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!