प्रयागराज(24दिस.) हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेन के इंजन से लटकती मिली अज्ञात युवक की लाश। मांडा रोड रेलवे स्टेशन पर पहुँची दादरी मालगाड़ी ट्रेन इंजन के मडगार्ड में अज्ञात युवक की लाश लटकती मिली। दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन से प्रयागराज जंक्शन की तरफ जा रही थी ट्रेन।जिसपर मौके पर आरपीएफ माण्डा चौकी प्रभारी शर्मा अपने दलबल के साथ तथा जीआरपी नैनी ने पहुँच लाश कब्जे में लेकर अंतिम परिक्षण के लिए शहर भेजा।