Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। रंगे हाथ पकड़ाया चोर को ग्रामीणों ने जमकर किया कुटाई, पुलिस ने भेजा जेल

जौनपुर। रंगे हाथ पकड़ाया चोर को ग्रामीणों ने जमकर किया कुटाई, पुलिस ने भेजा जेल

जौनपुर(23जून)। रामपुर थाना क्षेत्र के प्रानपुर बनीडीह गांव में मड़हे से बाइक चुराते हुए शातिर चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा। चोर की दैहिक समीक्षा के बाद ग्रामीणों ने पुलिस बुलाकर पकड़े गए चोर को सौंप दिया। पुलिस चोर को गिरफ्तार कर थाने ले गई और मंगलवार को दोपहर जेल भेज दिया।
बता दे कि सोमवार की रात संतोष कुमार यादव के मड़हें में खड़ी बाइक चुराने के लिए एक मुसहर घुस गया। चोर ने मड़हें के अंदर खड़ी बाइक को धीरे-धीरे बाहर निकालकर ले जाने की तैयारी कर रहा था कि तभी संतोष की नींद खुल गई। संतोष गांव में चिल्लाना शुरू किया। शोरगुल सुन नींद से उठे ग्रामीणों ने चोर को धर दबोचा उसकी जमकर पिटाई करने के बाद मुसहर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामपुर बालेंद्र यादव ने चोर को पकड़कर थाने ले आई और गहन पूछताछ करने के बाद वह अपना नाम चन्दू मुसहर 25 वर्ष पुत्र कांता मुसहर है निवासी बनीडीह थाना रामपुर जनपद जौनपुर बताया है। उसे मंगलवार को लिखा पढ़ी करने के बाद धारा 379, 411, 511 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। ग्रामीणों की माना जाए तो आए दिन गांव में बाइक कभी घर के आंगन से तो कभी बरामदे में खड़ी बाइक चोरी हो जाती थी। 15 दिन पूर्व गांव के रविशंकर का भी बाइक घर से चोरी हो चुकी है। रंगे हाथ चोर के गिरफ्तारी से ग्रामीणों में बाकी चोरियों को खुलने की आश जग चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!