जौनपुर(30दिस.। बरसठी थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में मंदिर की जमीन को कब्जा करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षो में जमकर लाठी डंडे व फावड़ा चले।जिसमे एक पक्ष से 4 लोग घायल हो गये दो की हालत गंभीर बनी हुई है।सूचना पर पहुँची 100 नम्बर बाइक की पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों ने ईंट पत्थर लेकर दौड़ा लिया।पुलिस पैदल भाग कर किसी तरह से जान बचायी।मामले की सूचना 100 नम्बर पुलिस ने थाने पर देने के साथ ही एसपी को दे दिया।मामले की गंभीरता को देख एसपी ने आधा दर्जन थानों नेवढ़िया मड़ियाहूं मछलीशहर मीरगंज सिकरारा सुरेरी की पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा।जब तक पुलिस पहुँचती मारपीट करने वाले आरोपी फरार हो गये।पुलिस ने घायल चन्दन तिवारी रमाशंकर उमाशकर संजय को उपचार के लिए सीएचसी ले आयी।जहाँ चन्दन व उमाशंकर को फावड़े से गम्भीर चोट लगने के कारण जिलाअस्पताल भेज दिया।उक्त गांव में मंदिर की खाली भूमि है उसी खाली भूमि का कुछ हिस्सा गजेन्द्र ऋतिक नीरज धर्मेंद्र आदि लोग रात 8 बजे कब्जा करने लगे।पड़ोस के चन्दन व संजय ने रोकने के साथ ही 100 नम्बर पुलिस को सूचना दी।जब तक पुलिस पहुँचती तब तक दोनों पक्षो में जमकर मारपीट शुरू हो गयी।कब्जा करने वालो के पास फावड़ा व लाठी डंडा होने के कारण मना करने वालो को बुरी तरह से मारपीट दिया।मौके पर पहुँची 100 नम्बर बाइक पुलिस को देरी से पहुँचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने ईंट पत्थर चलाते हुए दौड़ा लिया जिससे सिपाहियों को चोट लगी।ग्रामीणों का आक्रोश देख एक पुलिस पैदल व दूसरा बाइक लेकर भागा।किसी तरह पुलिस ने जान बचाकर मौके से भाग थाने पर सूचना दी।