Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।

पारिवारिक कलह से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सूचना पर पहुंची पुलिस व मायके पक्ष के लोगों ने दरवाजा तोड़कर फंदे पर झूल रही विवाहिता को उतारा नीचे।
जौनपुर(01जन.) नेवढ़िया थाना के तड़क्कापुर गांव निवासी विवाहिता ने पारिवारिक कलह से उबकर घर में लगे पंखे में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
तड़क्कापुर निवासी पिंटू रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई में ही रहकर नौकरी करता हैं। रोज की भांति उसकी पत्नी 32 वर्षीय साधना सोमवार की शाम को परिजनों को खाना खिलाकर अपने कमरे में डेढ़ साल के पुत्र बाहुल को लेकर सोने चली गई। वहीं मंगलवार की सुबह जब विवाहिता ने दरवाजा नहीं खोला और अंदर से बच्चे की रोने की आवाज बाहर आने लगी तो घर पर मौजूद विवाहिता के ससुर बाबूराम पांडे ने मामले की जानकारी पड़ोसी को दी। सूचना पर जैसे ही पड़ोसी ससुर बाबूराम पांडे के साथ खिड़की से झांक घर में देखा तो अंदर विवाहिता पंखे में साड़ी के सहारे झूल रही थी। वहीं ससुर ने घटना की सूचना मायके पक्ष सहित नेवढ़िया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नेवढ़िया पुलिस व मायके पक्ष के लोगों ने दरवाजे को तोड़कर शव को पंखे से नीचे उतारा। वहीं पिंटू की शादी 09 वर्ष पूर्व आजमगढ़ जिले के बरदह थाना अंतर्गत तम्बरपुर ढेकमा गांव निवासी रविंद्र नाथ के पुत्री साधना के साथ हुई थी। मृतक विवाहिता को दो बच्चे पांच वर्ष की एक पुत्री पारो व डेढ़ वर्ष का एक लड़का बाहुल हैं। थानाध्यक्ष नेवढ़िया वंश बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर मायके पक्ष की उपस्थिति में दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया व पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं देर शाम तक मायके पक्ष के लोगों द्वारा कोई भी तहरीर नहीं मिली है अगर तहरीर मिलेगी तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!