मड़ियाहूं नगर पंचायत बन रहा है हंसी का पात्र, रैन बसेरा बनाया निर्माणधीन शौचालय
मड़ियाहूं(जौनपुर)01जन.।नगर पंचायत में ठंड से ठिठुर रहे राहगीरों, यात्रियों व बेसहारा लोगो को रात में ठहरने व ठंड से निजात दिलाने के नगर पंचायत ने कोतवाली तिराहा स्थित एक निर्माणाधीन शौचालय में रैन बसेरा बनाकर व्यवस्था का मजाक बनाकर रख दिया है। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के नगर पंचायतों में रैन बसेरे के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर बेसहारों को आसरा के लिए उक्त सुविधा देने में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती वहीं मड़ियाहूं नगर पंचायत के जिम्मेदार सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। जहां उन्हें सार्वजनिक स्थल पर रैन बसेरा बना कर उसमे चारपाई, रजाई गद्दे, अलाव आदि की व्यवस्था कराना है। वही मड़ियाहूं में नगर पंचायत द्वारा एक निर्माणाधीन शौचालय के छत पर टेंट लगाकर रैन बसेरा का बैनर लगा दिया गया है जिसमें न तो आने जाने का रास्ता ही है और न ही किसी प्रकार की सुविधा। उक्त रैन बसेरा जहां लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं गरीब व बेसहारा लोग उक्त व्यवस्था को कोसते नजर आ रहे हैं।