बाइक से गिरने से विवाहिता की मौत, परिजनों में कोहराम
जौनपुर।(01जन.)। बदलापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गाँव में स्थित पीली नदी के पुल पर बाइक से गिरने पर विवाहिता की मौत हो गयी। घटना को लेकर मौके पर हड़कम्प मचा रहा।
मंगलवार को ग्राम ऊदपुरगेल्हवा निवासी अजय गौतम अपनी ससुराल स्थित थाना सिंगरामऊ के ग्राम जमऊपट्टी से अपनी पत्नी सोनी गौतम 25 वर्ष को बाइक से लिवा कर अल्ट्रासाउंड कराने बदलापुर आ रहा था । जैसे ही शाहपुर स्थित पीली नदी पर बने पुल को पास कर रहा था कि पीछे बैठी पत्नी सोनी बाइक से गिर पड़ी। गिरते ही मौके पर उसकी मौत हो गयी। अजय तुरन्त बाईक से उतरकर पत्नी को देखा लेकिन उसकी मौत हो गयी थी। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव को घर ले जाकर बाद में अन्त्येष्ठी कर दिया।
