30हजार नकद के साथ ढाई लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ
एक ही रात तीन जगह पर हुई चोरी
मुफ्तीगंज(जौनपुर)2 जन.। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में एक ही रात तीन जगह चोरो ने चोरी कर 30 हजार नकद के साथ ढाई लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ कर दिया। सूचना के बाद पहुची पुलिस न ने जाँच के नाम पर महज खानापूर्ति कर वापस चली गयी ।
गौराबादशाहपुर थाना के हनुआडीह गांव में सुरजू यादव के यहांचोरो ने पीछे से छत पर चढ़ कर 28 हजार नकद के साथ ढाई लाख रूपये का गहना उठा ले गये। उसी थाना के सोसापट्टी गाँव के हीरामणी के घर में ताला तोड़ कर दो अटैची एक पेटी ले जाकर नाले में तोड़ कर उसमें रखा तीन हजार नकद के साथ दस हजार का जेवरात उठा ले गये । इसी थाना के रामपुर में एक सरोज बिरादरी के घर ताला तोड़ रहे थे कि मकान मालिक रात में शौच कर लौट रहा था देखा कि कोई घर का ताला तोड़ रहा है शौच वाले लोटा से खीच कर मारा चोर भाग गये जिससे उसके घर में चोरी नहीं हो पायी सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में खानापूर्ति करने के बाद वापस चली गयी ।