प्रथम द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चों को मिला गोल्डमेडल
जौनपुर(2जन.)। मुफ्तीगंज विकास खंड के धानापुर गांव में सर्वोदय फूलपत्ती इण्टर कालेज में वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्रथप व द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस उपाधीक्षक परमहंस मिश्र के द्वारा स्मृती चिन्ह व गोल्डमेडल देकर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम ने किया। इस अवसर पर हीरालाल विश्वकर्मा, सुमन पीजी कालेज के प्रबन्धक सुमन यादव उपस्थित रहे। कालेज के प्रबन्धक प्रदीप विश्वकर्मा आये हुए अतिथियों के प्रति अभार प्रगट किया ।