मड़ियाहूं(जौनपुर)2जन.। तहसील क्षेत्र में सरकारी तंत्र जहां अभी तक बाजारों, कस्बों में ठंड से बचने के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं किया वहीं समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद् सदभावना (गोपालापुर) ने अपने सौजन्य से गरीबों, असहायों, एवं ठंड से ठिठुरते लोगों को बचाने के लिए आगे आ गयी है। बुधवार को तहसील क्षेत्र के रामपुर, भवानी गंज और गोपालापुर, नोनारी बाजारों में कई कुतंल लकड़ियां भेजकर तिराहो और चौराहों पर अलाव जलवाया जा रहा है । परिषद् के इस कदम से आम जनता को काफी राहत मिल रही है। परिषद् के गोपालापुर बाजार के अध्यक्ष उमाकांत बरनवाल ने बताया कि कुंतलों लकड़ियां भेजकर जलवाया जा रहा है जरूरत पड़ेगी तो मांग के अनुसार और व्यवस्था की जाएगी।