खुटहन के युवक की सूरत में सड़क दुर्घटना मे मौ
जौनपुर(3जन.)। खुटहन क्षेत्र के बनुआडीह गांव निवासी युवक की गुरुवार की सुबह सूरत शहर मे सड़क दुर्घटना मे दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।
बनुआडीह गांव निवासी रोहित दुबे (३०) पुत्र हरिश्चंद्र सूरत मे रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। गुरुवार की सुबह उसकी बाइक ट्रक की चपेट मे आ गयी। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी खबर लगते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। मृतक रोहित अपनी पत्नी अंजली, दो बच्चे अंश और लक्ष तथा माता हंशा देवी को साथ लेकर सूरत मे ही रहता था। उसके पिता गांव मे रहते है। मौत की सूचना से पूरे गाँव में शोक ब्याप्त हो गया।