गैंगरेप के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्
जौनपुर(3जन.)। खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम शौच के लिए गई एक किशोरी के साथ किए गए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की दो सगी बहनें मंगलवार की शाम को खेत में बने शौचालय में शौच के लिए गई थी। जहां पहले से घात लगाए चार लोगों ने बड़ी बहन को पकड़ लिया। जिसमे से एक ने उसके साथ दुराचार किया। छोटी बहन किसी तरह से अपने आपको छुड़ाकर घर भागकर वारदात के बारे में अपनी मां को बताया। मौके पर मां के पहुंचने पर सभी भाग गए। मामले की सूचना 100 नम्बर को दी गई। बुधवार को पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया था। आखिरकार किशोरी के पिता की दी गई तहरीर पर पुलिस ने सेठुआपारा गांव के अंगद, पंकज, पिन्टू तथा कमलेश के खिलाफ दुराचार तथा छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर दिया। किशोरी को महिला संरक्षण में मेडिकल परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
