जौनपुर(4जन.)। शिया डिग्री कालेज सुट्टहटी में शुक्रवार को तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरें दिन वनस्पति विज्ञान एवं जन्तु विज्ञान विषय पर आयोजित हुआ। जिसमें डा सुजीत कुमार सिंह ने विद्यार्थीयों को बैसिलस नामक बैक्टीरिया से जिनोमिक डीएनए निकालना एवं उसको एग्रोस जैल इलेक्ट्रोफोरिसिस मेथांड से विजुअलाइज करना सिखाया गया। उन्होने कहा कि जैनिटिक मैटेरियल डीएनए बैंड को पैराबैंगनी किरणों के अंतर्गत देखा गया। उन्होंने बताया कि जिनोमिक डीएनए निकालने के बाद उससे एंटीवायोटिक रेजिस्टेंट जीन को एम्पालिफाई किया गया। जिसे बाद में ईकोलाई नामक बैक्टीरिया में हीटशांक विधि से डीएनए इंसर्शन कराया जाएगा। उन्होने कहा कि जिससे एण्टीबायोटिक आसानी से उत्पादित किया जा सकता है। इस मोके पर डा जाकिर हुसैन, एनपी मौर्या, डा संजय पांडेय, डा अवधेश कुमार रहे।