• दो कारों की टक्कर में परिवार दम्पति की मौके पर मौत, मासूम बच्ची सहित आधा दर्जन कार सवार घायल।
जौनपुर(4जन.)। बक्सा थाना क्षेत्र के फतेहगंज पेट्रोल पम्प के पास दो कारो मे जबरदस्त टक्कर हो गयी, भीषण टक्कर में एक परिवार दम्पति की मौत हो गई जबकि दम्पति की मासूम बेटी सहित आधा दर्जन घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।
शनिवार की सुबह करीब छः बजे आजमगढ कोतवाली राजीबाग निवासी अपने घर आई-कान कार से कहीं जा रहे थे जैसे ही फतेहगंज के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही इन्डिका कार से जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें आजमगढ़ कोतवाली निवासी सन्दीप श्रीवास्तव 38 एवं उनकी पत्नी मिनाक्क्षी 35 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुसरी कार के पांच मृतक सन्दीप की पुत्री कुमारी ख़ुशी श्रीवास्तव सहित आधा दर्जन कार सवार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की मौके से सभी घायलो को जिला अस्पताल भेजवाया। और मृतक परिवार के घर सूचना दिया।
Home / Latest / • जौनपुर। दो कारो की आमने सामने जबरदस्त भिडन्त,एक कार सवार दम्पति की मौके पर ही मौत, मासूम बेटी बाल बाल बची बक्शा थानाक्षेत्र के फतेहगंज बाजार की घटना •