तीन दिन की मासूम बच्ची की पिता ने पत्नी पर गला रेतकर हत्या का लगाया आरोप।
जौनपुर(4जन.)।बरसठी थाना क्षेत्र के चकदोस्त दियावां (कचरहा )में तीन दिन की नवजात बच्ची की गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को बच्ची के पिता ने थाने पर तहरीर दिया है।पुलिस ने बच्ची का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव में नाजिया बेगम अपने मायके में तीन जनवरी को बच्ची को जन्म दिया। शनिवार को नाजिया की भाभी ने बच्ची के पिता बक्शा थाना के धनियामऊ निवासी अयाज अहमद को बेटी की मौत की सूचना दी तो वह मिट्टी देने ससुराल चकदोस्त गांव आया।उसने बच्ची को देखा तो गले मे निशान था और गला रक्तरंजित था।उसने बच्ची की हत्या करने की शिकायत 100 नम्बर पुलिस से की बच्ची की गला रेतकर हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गये। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बच्ची के पिता ने बताया कि मेरी पत्नी पांच माह से मायके में रह रही थी। इसके बीच मे सास से कई बार झगड़ा हुआ था। उसने बताया कि पत्नी नाजिया किसी और से विवाह करना चाहती थी इसलिए बच्ची की हत्या मिलकर सुसराल वालो ने कर दिया। इस सम्बंध में इस्पेक्टर रमेश यादव ने बताया कि जांच की जाएगी कि मामला क्या है। हलांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की हत्या है की नही।