Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बरसठी के मनौरा गांव में प्रधान के भ्रष्टाचार से ऊबे सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए जिलाधिकारी से मिल ज्ञापन दिया

जौनपुर। बरसठी के मनौरा गांव में प्रधान के भ्रष्टाचार से ऊबे सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए जिलाधिकारी से मिल ज्ञापन दिया

जौनपुर(4जन.)। बरसठी विकासखंड के मनौरा गांव के ग्राम सदस्यों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को स्वहस्ताक्षरित पत्रक देकर ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार को बताया है, और सदस्यों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि प्रधान के खिलाफ अविश्वास पारित कर दूसरे मनोनीत प्रधान को नियुक्त किया जाए। जिलाधिकारी ने सदस्यों से सोमवार तक हलफनामा के साथ पेश होने की सुझाव दिया है।
विकासखंड के मनौरा गांव के जितेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में शुक्रवार को सात सदस्यों उर्मिला देवी, सितारा देवी, जोखन, गीता देवी, चंद्रिका प्रसाद, राजमणि यादव, ओम प्रकाश उपाध्याय ने स्वहस्ताक्षरित पत्रक लेकर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी से मिले और उन्हें ग्राम प्रधान अशोक सैनी के द्वारा शौचालय समेत अन्य कार्यों के भ्रष्टाचार के विषय में बताया और कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हम ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण हम लोग प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं उनके स्थान पर दूसरे को मनोनीत प्रधान नियुक्त किया जाना ग्रामसभा के लिए जरूरी हो गया है जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने मामले को सुनने के बाद उपस्थित सदस्यों से सोमवार को हलफनामा के साथ प्रस्तुत होने का निर्देश दिया है। इस संबंध में ग्राम प्रधान अशोक सैनी का कहना है कि तीन वर्ष में मैंने सरकारी योजना में कोई आवास नहीं पाया है, शौचालय मिला है जो लाभार्थी शौचालय नहीं बनवा रहे हैं उनको पैसा नहीं दिया जा रहा है गांव में पूरी तरह विकास हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!