चोरी की समान सहित चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)4जन.। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते 30 दिसंबर की रात में स्थानीय कस्बा में मोहल्ला अंजली से हाकिंस कुकर की दुकान से हुई चोरी का थाना प्रभारी शशी भूषण राय ने घटना का किया पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस ने दावा किया कि शनिवार की सुबह करीब 7:00 बजे बुड़िया का किनारा दिल के पास मुखबिर की सूचना पर घटना में प्रयुक्त वैगन-आर कार एवं अभियुक्त को चोरी के माल सहित बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त बबलू सरोज पुत्र वीरे सरोज निवासी ग्राम कंधरपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर के निशानदेही पर वैगनआर कार एवं चोरी के दो कुकर तथा पांच सौ रुपए व एक जोड़ा पायल चांदी का बरामद कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। चोरी के वारदात में शामिल दो अभियुक्त रमेश पासी पुत्र विदेशी पासी ग्राम बड़ागांव वह मेजर पटेल पुत्र शंकर पटेल ग्राम गुलरा सोहासा थाना मुंगराबादशाहपुर गिरफ्तार अभियुक्त के मुताबिक घटना में सम्मिलित थे जो अभी फरार चल रहे हैं पुलिस इनकी तलाश कर रही है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक शशी भूषण राय, उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल मनोज यादव, राजनाथ ,अमित सिंह, विमल द्विवेदी व चालक मनोज कुमार चौबे रहे।