बरसठी। ब्लॉक के सहरमा गांव के किसानों ने छुट्टे पशुओं से परेशान होकर शनिवार की दोपहर उन्हें गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बंद कर दिया है।
किसानों ने बताया कि विगत 10-12 महीनों से इन पशुओं से काफी परेशान है इनकी वजह से लगभग 200 बीघे की फसल नष्ट हो गयी। और इन्हीं छुट्टा पशुओं के भय से 40 एकड़ से ज्यादा की भूमि पर खेती ही नही हुई । पशु इतने दुर्दांत हो गये है कि अब तक गांव के कई किसानों एवं औरतों को घायल कर चुके हैं । कुछ दिन पहले गांव के विमला शंकर गिरी एवं राजकुमार गुप्ता की पत्नी को इन छुट्टे पशुओं ने मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था । किसानों ने शनिवार की शाम मजबूर होकर पशुओं को विद्यालय में बन्द करना पड़ा।
