रैन बसेरा में रुकना है तो आधार कार्ड जरूरी
शाहगंज(जौनपुर)। स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष का फरमान गरीबों बेसहारा लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। इस रैन बसेरा में गरीबों का प्रवेश बंद हो चूका है । कारण पालिका अध्यक्ष के आधार कार्ड के अनिवार्य किया जाना बताया जा रहा है। जबकि एसडीएम शाहगंज रैन बसेरा सबके लिए बता रहे है।
स्थानीय नगर पालिका के राजकीय चिकित्सालय स्थित प्रतिक्षालय में टेंट लगाकर रैन बसेरा बनाया गया है। इसमे अलाव समेत रजाई गद्दे की व्यवस्था भी की गई है। लेकिन यहां रुकने के लिए आधार कार्ड जरुरी है। जिसके परिणाम स्वरूप रैन बसेरा खाली है। यहां पर सुविधाएं होने के बावजूद लोग नहीं ठहर रहे हैं। इसका कारण भी अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिरकार लोग रैन बसेरे से दूरी क्यों बनाई है। हां इतना जरुर लोगो का कहना है कि रैन बसेरा मे अगर रात गुजारनी है तो आधार कार्ड दिखाना जरुरी है। गरीब तबके व मुसाफिरो के पास अगर मौके से आधार कार्ड नही है तो उन्हे खुले आसमान के नीचे व दुकानों की ओट में रात गुजारनी पड़ रही है। यहां तैनात कर्मचारी आई डी कार्ड मांग रहे हैं। बीती रात जेसीज चौक पर ठंड से बचने के लिए दो लोगों को स्थानीय लोगों ने रैन बसेरा भेज दिया। बताते हैं कि तैनात कर्मी आधार कार्ड मांगने लगे। न होने की दशा में लौटा दिया गया। इस बावत उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है। कोई भी आदमी वहां ठहर सकता है। उन्होंने ने जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कही है ।