शार्ट सर्किट से लगी आग से हजारों का नुकसान
शाहगंज(जौनपुर)8जन.। कोतवाली क्षेत्र के गोड़िला फाटक पर मेडिकल स्टोर की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से दुकान में रखा हजारो रुपये की दवा जलकर राख हो गयी है ।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पूरा श्रवण गांव निवासी राम सागर यादव की गोड़िला फाटक पर मेडिकल स्टोर की दुकान है। प्रतिदिन की तरह दुकानदार रात में अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। मंगलवार की सुबह बगल के दुकानदार जब दुकान खोलने पहुचा तो मेडिकल के दुकान से धुआं निकलता हुआ देख अगल बगल के लोगों को बुला कर दुकान का ताला तोड़कर देखा तो दुकान में रखा सारी दवा जल कर राख हो गयी थी । सूचना पर पहुचे मेडिकल स्टोर स्वामी ने बीस हजार रुपये का नुकसान होना बताया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।