दो ट्रक कीआमने सामने टक्कर मे दोनों चालक घायल।
जौनपुर( 8जन.)। जलालपुर थाना क्षेत्र के बाकराबाद बाजार के पास मंगलवार की रात आमने-सामने दो ट्रको की जोरदार टक्कर हो जाने से दोनों चालक बुरी तरह जख्मी हो गए और दोनों तरफ से लम्बी जाम लग गई।
बाकराबाद बाजार के पास जलालपुर जौनपुर मार्ग पर रात 8बजे दो ट्रक आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों चालक को गंभीर चोटें आई। बीच हाईवे ट्रकों के भिड़ंत से वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है ।गम्भीर रुप से जख्मी दोनों ट्रको के चालको को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया है। सूचना पाकर मौका स्थल पर पहुँचे इंस्पेक्टर जलालपुर देवतानंद सिंह दोनो ट्रको को एक तरफ खिंचवाने के प्रयास मे लगे हुए थे। जिसमें एक ट्रक को किनारे कर दिये जाने से कुछ ही देर बाद आवागमन चालू हो हो गया। उधर जौनपुर की तरफ जाने वाले सभी वाहनो को पुलिस ने जलालपुर चौराहा पर ही रोक दिया है।दोनो तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी है।कड़ाके की सर्दी मे सैकड़ो यात्री अपने वाहनो समेत जाम मे फंसे हुए है। इस्पेक्टर जलालपुर देवता नंद सिंह ने बताया क्रेन मंगवाया हूँ। क्रेन आने के बाद ही रोड साफ हो पाएगा और आवागमन सुचारू रूप से चालू हो पाएगा।