महिला से लाखों के गहने लेकर ठग हुए फरार
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बहरीपुर बाजार स्थित डॉ.सभाजीत मिश्रा के घर से उचक्को ने लाखों के गहने लेकर बाइक से फरार हो गए। जबकि गाँव की ही कई महिलाएं ठगी का शिकार होते होते बच गयीं। पीड़ित घटना की तहरीर थाने में दी है।
बहरीपुर गाँव की ब्राह्मण बस्ती में दो युवक पल्सर बाइक से डॉ. सभाजीत मिश्रा के घर पहुँचे और उनकी पत्नी से बर्तन व गहने साफ करने की बात बताई।महिला ने पहले तो पीतल का बर्तन साफ कराया फिर गहनों की बारी आई तो महिला ने चैन, अंगूठी, पायल, समेत अन्य गहना उसे साफ करने के लिए दिया। वह जैसे ही घर के अंदर गयीं,उनकी सास की मौजूदगी में वो दोनों उचक्के गहना लेकर पल्सर बाइक से भाग निकले। जब महिला घर से बाहर आई तो वे लोग भाग चुके थे। बाद में पता चला कि ये दोनों युवक इसके पहले भी कई लोगो के घर जाकर बर्तन व कपड़े साफ करने की बात कर रहे थे। लेकिन कोई उनके झांसे में नही आया।भुक्तभोगी के पति ने थाने पर दोनो अज्ञात युवकों के विरुद्ध तहरीर दे दी है।पुलिस मामले की छान-बीन में जुटी है।