सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की उतर कुंजी जारी
उत्तर कुंजी पर परीक्षार्थी 11 जनवरी की शाम छह बजे तक साक्ष्य के साथ करें आपत्ति
प्रयागराज(9जन.)। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने छह जनवरी को हुई सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2019 की चारों सीरीज की ‘उत्तर कुंजी’ जारी कर दी है। अभ्यर्थी वेबसाइट http://v.duta.us/NYfauAAA पर उत्तर कुंजी देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को जिन प्रश्नों और उत्तर को लेकर आपत्ति है, उससे जुड़े साक्ष्य के साथ 11 जनवरी की शाम छह बजे तक http://v.duta.us/grXI1AAA पर ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। सचिव परीक्षा नियामक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि आपत्ति प्रेषित करने के लिए साक्ष्य को वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है। साक्ष्य के बिना कोई आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।