सुखी रोटी खायेंगें भारत को स्वच्छ बनायेंगे
हरी झण्डी दिखाकर एसडीएम ने स्वच्छ्ता रैली को किया रवाना
केराकत(जौनपुर)एसडीएम केराकत चन्द्रेश कुमार सिंह ने स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर अपने कार्यालय से रवाना किया।
जी आर इंटरनेशनल स्कूल परमानंदपुर के सैकड़ो बच्चों ने नगर व क्षेत्र वासियों को स्वच्छता रखने व स्वच्छ भारत बनाने के लिये हाथों में तख्ती पर लिखे सलोगन को लेकर भ्रमण करते हुए जागरूक किया।तख्ती पर सलोगन लिखा था कि मेरा एक ही नारा है,स्वच्छ भारत हमारा है।हम सबका सपना है,स्वच्छ भारत अपना है।सुखी रोटी खायेंगे, स्वच्छ भारत बनायेंगे।धरती माता करे पुकार,पेड़ लगाकर करो सिंगार।हम सबने ठाना है,भारत स्वच्छ बनाना है।साथ साथ स्कूली बच्चें लिखे सलोगन का नारा भी लगाते हुए भ्रमण कर रह थेे।रैली को सफल बनाने के लिये जी आर इंटरनेशनल स्कूल परमानंदपुर के डायरेक्टर संजय यादव,प्रिंसिपल दीलीप गुप्ता,राजनाथ पाल,वैशाली सिंह,गोपाल सिंह,अजीत,प्रियंका,शिवम रोली,प्रदीप,शशिबाला, प्रमोद,सन्दीप आदि रैली के साथ मौजूद रहे।
