दबंगों ने इलाज करा रहे युवक को अस्पताल मे जमकर मारा-पीटा हालत खराब।
जौनपुर (14जन.) सरपतहा थाना क्षेत्र के लखनऊ बलिया राज्य मार्ग स्थित पिपरौल गांव के सड़क के किनारे राधेश्याम विन्द 60, अजय बिन्द 20, पलिया गोलपुर थाना
कादीपुर सुल्तानपुर अपनी मोटरसाइकिल पर खड़ा कर बात कर रहे थे। इसी बीच चन्द्रमणि बिंद निवासी बद्दोपुर थाना शाहगंज पीछे से आकर धक्का मारे और गिर गये जिससे दाहिना पैर टूटा गया। सूचना पर ग्रामीणों ने दोनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुईथाकला लाये इसी बीच चंद्रमणि ने फोन पर अपने साथियों को बताया तो दर्जनों की संख्या में लोग अस्पताल में पहुंच कर मारने पीटने लगे। डाक्टरों ने अस्पताल कर्मियों के अथक प्रयास के बाद लोग भाग गये। लेकिन दोनों की हालत देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है पुलिस को सूचना दे दी गयी।