शाहगंज(जौनपुर)14जन.। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जहरखुरानो ने एक व्यक्ति को अपना शिकार बना लिया। बेहोशी की हालत में पडा देख यात्रियों ने सूचना जी आर पी चौकी इंचार्ज को दिया।
आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी अर्जुन 26 पुत्र रामसबद सियालदह एक्सप्रेस से घर आ रहा था जैसे ही रेलवे स्टेशन पर उतरा वैसे ही जहरखुरानो ने दोस्ती कर नशीला पदार्थ का सेवन कराकर सारा सामान लूट कर फरार हो गये। बेहोशी की हालत में देख यात्रियों की सूचना पर पहुंचे जीआरपी पुलिस ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है।