जौनपुर(15जन.) भारतीय जीवन बीमा निगम की केराकत शाखा में मंगलवार को सायंकाल आग लगने से सनसनी फैल गयी। आस पास के लोगों ने सायंकाल साढ़े 6 बजे एल आई सी शाखा भवन के अंदर से भारी धूआं उठता दिखाई दिया तो कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। किन्तु पुलिस 20 मिनट बाद ही पहुंची। एल आई शाखा में आग लगने की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। भारी संख्या में नागरिकों की भीड़ शाखा कार्यालय के सामने जुट गयी। सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक संजय कुमार मौके पर पहुंच गये। तथा साहस का परिचय देते हुए ताला खोलकर अंदर घुस गये और नागरिकों की मदद से पानी के जरिए आग बुझाने में सफल हो गये। शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि मेरे कक्ष के बाहर छत से लगी विद्दुत केविल में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। केविल के जलने से चिंगारी का कुछ अंश नीचे रखे रद्दी कागज पर गिर गया जिसके कारण सभी रद्दी कागज जल गये। इसके अलावा कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। आगबुझने के आधे घंटे बाद अग्नि शमन वाहन पहुंचकर पानी मारा।
