जौनपुर(16जन.)। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज बाजार में हुई साढ़े सात लाख की लूट के मामले का खुलासा कर पाने में लगी क्राइम ब्रांच समेत, पुलिस टीम घटना के सातवें दिन भी नतीजा सिफर रहा। घटना के दिन से अब तक पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में एसपी दिनेश पाल सिंह खुद दो से तीन बार संदिग्धों से पूछताछ कर चुके हैं। वहीं एसपी सिटी डा. अनिल कुमार पाण्डेय मंगलवार को भी पीएनबी समेत घटनास्थल से आरोपियों के भागने के दौरान स्थित पेट्रोल पम्प आदि पर लगे सीसीटीवी को खंगाल चुके है।
मालूम रहे कि एराकियाना मोहल्ला निवासी मो.अरशद गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से साढ़े सात लाख रुपये को झोले में रख खेतासराय स्थित अपनी दुकान अलसम्स गारमेंट जा रहा था। इमरानगंज बाजार में बाइक रोक अरशद से रुपयों से भरा झोला बदमाश लूटकर फरार हो गये थे। भुक्तभोगी के मुताबिक लूटेरों ने चलती बाइक से चाभी निकाल लिया था।और असलहे के बल पर लूट का अंजाम देने के बाद शाहगंज की ओर भाग निकले। एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपितों की तस्वीर कैद हुई है। हालाँकि फोटोग्राफ बहुत साफ नहीं है। लेकिन इसी आधार पर बदमाशों की खोजबीन की जा रही है। वहीं नगर व आसपास के अपराधियों, गुंडा एक्ट व गैंगस्टर के आरोपितों को भी पकड़कर पूछताछ किया। घटना के बाद भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना देने के स्थान पर खेतासराय चला गया। जिसके चलते अपराधियों को भरपूर मौका मिल गया। वहीं भुक्तभोगी के चाल चलन पर भी पुलिस ने निगाहें लगा रखी है। वहीं डाक बंगले व खेतासराय थाना पर गहन पूछताछ भी किया गया। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि
क्राइम ब्रांच, शाहगंज, खुटहन, खेतासराय व बक्सा थानाध्यक्ष की कुल पांच टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही सही अपराधी लूट के माल समेत जेल में होंगे।
