Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बरसठी में पुलिस पस्त है और चोरी चोरी कर मस्त है, एक सप्ताह में तीन दुकानों में लाखों चोरी

जौनपुर। बरसठी में पुलिस पस्त है और चोरी चोरी कर मस्त है, एक सप्ताह में तीन दुकानों में लाखों चोरी

बरसठी (जौनपुर)। बरसठी थाने में पुलिस पस्त दिखाई पड़ रही जबकि चोर मस्त है, जिसके कारण धड़ल्ले से आए दिन व्यापारियों एवं किसानों के घरों में चोरी कर मस्त हो जा रहें हैं। लेकिन प्रदेश की योगी प्रशासन पूरी तरह सुस्त है। योगी सरकार प्रदेश के पुलिस मुखिया की कुर्सी अदल-बदल दे पर जिले के बरसठी थाने की पुलिस अपना कार्य करने की रवैया बदलने को तैयार नही है,जिसका जीता जागता उदाहरण है, हफ्ते भर के अंदर कई चोरियों से क्षेत्र की जनता दहशत में आ गई। चोरी की शिकायत पर पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंचने को कौन कहे जाने पर ही बैठकर ऐसा प्रदर्शित करती है कि बस एक दो घंटे के अंदर चोर थाने के लॉक अप में होगा ।भुक्तभोगी से प्रार्थना पत्र लेकर एनसीआर दर्ज कर अपने कर्तव्यों का इतश्री कर लेती है। चोर चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे है। जिसका ताजा उदाहरण है कि क्षेत्र के सुखलालगंज, मियाचक (खरगापुर मोड़), बरसठी बाजार में अभी एक हफ्ते के अंदर एक ही रात में चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपये का सामान उठा ले गए थे। दोबारा बीते सोमवार की रात चोरों ने बड़े ही इत्मीनान से बरसठी बाजार के कस्बे में ओझापुर गांव निवासी सरदार पटेल की दुकान जरौटा रोड पर सरदार इंटरनेट व मोबाइल की दुकान खोल रखी हैं। चोर रात में शटर तोड़ कर लैपटॉप, कंप्यूटर, इन्वर्टर, बैटरी, सोलर पैनल सहित ढाई लाख का सामान उठा ले गए थे। ताबड़तोड़ हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रीय व्यापारियों और आम जनमानस में असुरक्षा की जबरदस्त भावना व्याप्त हो गई है। आम जनता में यह भी चर्चा है कि बरसठी पुलिस की लचर व्यवस्था की वजह से चोरों के अंदर से पुलिस का भय गायब हो गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!