जौनपुर(17जन.)। मछलीशहर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि बसपा सरकार में कैबिनेट मन्त्री रहे सुभाष पाण्डेय ने कहा कि अधिवक्ता समाज की आवाज के साथ ही समाज की ताकत हैं ।समाज में न्याय दिलाने की जिम्मेदारी अधिवक्ता निभाता है ।
तहसील अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिचार व्यक्त करते हुये उन्होनें आगे कहा कि राजनीति में अब इतनी विसंगतियां आ गईं हैं कि अच्छे लोग पैर नहीं रखना चाहते। समाज सेवा करने के और भी रास्ते हैं। जब न्यायिक प्रक्रिया में राजनीति घुस जाय तो देश को कोई नहीं बचा सकता।समारोह की विशिष्ट अतिथि विधायक मुंगराबादशाहपुर सुषमा पटेल ने कहा कि अधिवक्ताओ के सामने बड़ी चुनौतियां हैं ।इससे जूझते हुये सदैव न्याय की लड़ाई लड़ने के लिये तत्पर रहता है।अधिवक्ता समाज का आइना है।दिवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता कामरेड जय प्रकाश सिंह ने कहा कि देश की दशा और दिशा अधिवक्ता ही तय करता है। अधिवक्ता समाज का मस्ति ष्क है।न्याय के पुजारी हैं।अधिवक्ताओं की एकता ही सबसे बड़ी ताकत है।इसी क्रम में दिवानी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजनाथ पाठक,मन्त्री बरसातूराम ,कलेक्टरेट मन्त्री बृजेश यादव ने बिचार व्यक्त किया ।मुख्य अतिथि ने नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह,महामंत्री संजीव कुमार चौधरी सहित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई ।इसअवसर केदार नाथ यादव,दिनेश चन्द्र सिन्हा,अशोक श्रीवास्तव,हरिनायक तिवारी,इंदू प्रकाश सिंह,आर.पी. सिंह,सुरेन्द्र मणि शुक्ला,प्रेम चन्द्र विश्वकर्मा,जगदंबा प्रसाद मिश्रा,सरजू प्रसाद विन्द ने बिचार व्यक्त किया।अध्यक्षता दिनेश चन्द्र सिन्हा ने किया।अन्त में अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Home / Latest / जौनपुर। हर वर्ग को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी है अधिवक्ताओ पर- पूर्व मंत्री सुभाष पांडेय, मछलीशहर में अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सम्पन्न