जौनपुर(17जन.)। सरपतहां थाना क्षेत्र के जहुरुद्दीनपुर गांव में एक घर से बीती रात भीषण चोरी हो गयी, घर से नगद, मुर्ति समेत लाखों की सोने चांदी के सामान चुरा ले आयेंगे। सुबह जब चोरी की समाचार मालुम हुआ तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सूचना पुलिस को देने के बाद डांग स्कायवड को बुलाने की मांग पर अड़े हुए। एसओ ने टीम को बुलाया है।
सरपतहां थाना क्षेत्र में बीती रात जहुरुद्दीनपुर निवासी रामबली मिश्रा के घर में पीछे की दीवार से छत के ऊपर चढ़कर कमरे के अंदर घुसकर अटैची बाक्स तोडकर दो छागल, दो सोने की चैन, एक मांग टीका, तीन अंगूठी, दो पायल चांदी, एक सोने का लाकेट, कान का झाला, चांदी का लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, एक चांदी कटोरी, सोने की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, तीन मोबाइल, बात हजार नगद एवं समान उठा ले गये सुबह उठने पर घर के अंदर दरवाजा टूटा सामन बिखरा देख परिजन आवक रह गये । सूचना पर पहुंची पुलिस से लोग क्षेत्र में लूट चोरी की हो रही घटनाओं से नाराजगी व्यक्त करते हुए डॉग स्कवॉट टीम बुलाने की मांग किया था। लेकिन अभी तक मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी।