Breaking News
Home / Latest / जौनपुर।मछलीशहर के खाखोपुर गांव में मारपीट को लेकर विवाद,10घायल, बाजार बंद, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने किया हवाई फायरिंग,12गिरफ्तार

जौनपुर।मछलीशहर के खाखोपुर गांव में मारपीट को लेकर विवाद,10घायल, बाजार बंद, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने किया हवाई फायरिंग,12गिरफ्तार

जौनपुर(17जन.)। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के खाखोपुर बाजार में अंडा खाने की घटना से शुरू हुआ विवाद गुरुवार को जातीय संघर्ष में तब्दील हो गया। दलित ग्राम प्रधान और उसके भाई ने रात को हुई घटना का बदला लेने के लिए भीम आर्मी सेना की मदद से घर में तोड़फोड़ एवं मारपीट की गयी है। दोनो पक्षो से 10 लोग घायल हुए हैं और मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।एक दर्जन उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। बाजार में पुलिस के जवान तैनात किये गए हैं।

घटना के विषय में बताया जाता है कि बुधवार की रात ग्राम प्रधान श्यामबहादुर गौतम की अंडा की दुकान पर सुमित कुमार सिंह अंडा खा रहे थे। वही पर पेड़ काटने की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद बात बढ़ी और मारपीट हो गई। रात में ही दलित पक्ष से घायल प्रमिला(50)पत्नी बिहारी लाल, प्रभाकर (19)बिहारी लाल, बिहारीलाल(60)पुत्र रतई, अंकित(19)पुत्र राजेन्द्र , पंकज(17)श्यामबहादुर, धर्मराज(25)पत्र पंचम राम घायल हुए। दूसरे पक्ष से जयप्रकाश सिह (21)पुत्र लालता सिह ,सुमित(17)पुत्र राजेश कुमार सिंह घायल हुए। दोनो पक्षो से मुकदमा दर्ज हुआ।बताते हैं कि गुरुवार को सुबह मुन्ना सिंह चाय पीने बाजार में आए थे ।तभी दलित बस्ती से ग्राम प्रधान ने ललकारा तो मुन्ना सिंह ने अपने ढाबे से लोगो को बुला लिया। इतने में 50 की संख्या में भीम आर्मी सेना के सदस्यों ने हमला बोल दिया। जब लोग भागने लगे तो मधुसूदन पांडेय के घर में तोड़फोड़ करते हुए उनके घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। ईट पत्थर के द्वारा हमला करने के दौरान सूर्यवंश सिह(55)पुत्र फतेहबहादुर सिह, विजय सिह(55)पुत्र शिव मूरत सिह घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उपद्रव की सूचना किसी ने कोतवाली पुलिस को दी। क्षेत्राधिकारी विजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर मोरध्वज दुबे, हरिश्चंद्र सिह फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे। उपद्रवियों को भगाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग के साथ हवाई फायर भी किया। मौके से भीम आर्मी के सदस्य अपनी चार मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।दलित वर्ग के प्रभाकर पुत्र राम धनीराम और धर्मेंद्र पुत्र समरजीत के साथ ही भीम आर्मी के रमेश कुमार पुत्र कन्हैया और राहुल कुमार पुत्र लालचंद निवासी गाँव करियाव थाना मीरगंज, आनन्द कुमार पुत्र मंगेश कुमार निवासी सहरमा थाना बरसठी, अवधेश पुत्र प्रेमलाल और करिया पुत्र संतलाल निवासी दरापुर थाना मीरगंज, पंकज पुत्र विजय बहादुर निवासी दरापुर थाना पँवारा, सुजीत पुत्र रमेश गौतम निवासी गोपालपुर थाना बरसठी, चन्द्रशेखर पुत्र शेरबहादुर निवासी गोपालपुर मड़ियाहूं को गिरफ्तार किया है।दूसरे पक्ष से जयप्रकाश सिह पुत्र लालता प्रसाद और सुमित कुमार पुत्र राजेश कुमार सिंह खाखोपुर को गिरफ्तार किया है। दोनो पक्षो से मुकदमा दर्ज कर कार्य वाही जारी है।स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए पीएसी और मीरगंज, पँवारा, मडियाहू, मुंगराबादशाहपुर की फोर्स तैनात है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, क्षेत्राधिकारी विजय कुमार सिंह मौके की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!