जौनपुर(17जन.)। केराकत नगर स्थित स्टेट बैंक के केराकत शाखा से 10 हजार रूपये एक व्यक्ति ने निकालकर कुछ दूर जाकर बाइक खड़ी कर सामान खरीदने लगा। मौका पाकर बैंक से लगे उच्चकों ने डिग्गी से 10 हजार रूपये लेकर फरार हो गए।
केराकत कोतवाली के ग्राम मई टिसौरी निवासी प्यारेलाल शुक्ला ने 10 हजार रूपये निकाल पासबुक और एटीएम के साथ अपने डिग्गी में रख नॉर्मल विद्यालय के सामने अपनी बाइक खड़ी कर खरीदारी करने लगे। जब बाइक के पास पुनः वापस गए तो देखा डिग्गी टूटी हुई थी वह उसमें से 10 हजार रुपये, पासबुक व एटीएम कार्ड गायब थी। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना पुलिस को जाकर दिया लेकिन पुलिस ने कोई करवाई नहीं किया जिससे लुट का शिकार हुए प्यारेलाल पुलिस के प्रति काफी आहत है।