जौनपुर(19जन.) सिरकोनी विकास खंड के ग्राम सभा इजरी में प्रधान के ऊपर इजरी गांव निवासी इंद्रजीत सिंह ने मानक के विपरीत काम कराने का आरोप लगाकर डीएम को प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर डीएम ने जांच के लिए ए.आर. को-ऑपरेटिव को आदेश दिया था। उसी के तहत ए.आर. को-ऑपरेटिव गणेश गुप्ता ने पहुंचकर इजरी गांव में जांच किया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर जांच अधिकारी गणेश गुप्ता ने बताया कि अभी हमें पूरा कागज नहीं मिला है। जब पूरा कागज ग्राम प्रधान हमें प्रमाणित करके दे देंगे। तब हम जांच का सही निर्णय बता पाएंगे। अभी जांच चल रही है। वही इंजरी प्रधान का आरोप है कि शिकायतकर्ता से हमारा जमीनी विवाद है। इसलिए वह राजनीतिक दबाव बनाकर हमें फंसाने की कोशिश कर रहा है। राजनीतिक विद्वेष के कारण हमारे खिलाफ जांच कराई जा रही है। मैंने कोई गलत काम नहीं किया है । जांच के दौरान पवन, बदामा देवी, सोमनाथ, रविनाथ, विरेंद्र यादव, विजय यादव, रमाशंकर, पिंटू यादव ,रामलोचन सहित काफी ग्रामीण एवं ग्रामसभा सदस्य उपस्थित रहे।
