जौनपुर(19जन.)। मीरगंज थाना के बभनियांव गांव के एक वृद्ध का शव सरायममरेज इलाके के पिलखिनी गांव सभा के एक नाले मे मिला। वृद्ध शुक्रवार से घर से गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीरगंज थाना के बभनियांव गांव निवासी चौथीराम यादव 75 वर्ष शुक्रवार दोपहर में घर से निकले तो घर नहीं लौटे। उनको परिजन ढुढ रहे थे की शनिवार की शाम चार बजे किसी ने पुलिस को सुचना दी की सरायममरेज थाना के पिलखिनी गांव के पास नाले मे एक वृद्ध का शव पडा है। जंघई चौकी इंचार्ज जगदीश कुमार मौके पर पहुच गये वहा भीड मे किसी ने उनकी पहचान चौथीराम के रुप मे किया। सुचना पर मौके पर पहुचे परिजनो ने शव की पहचान किया तथा बताया की मृतक कल से गायब है तथा इनकी मानसिक स्थिति ठीक नही है। जंघई चौकी इंचार्ज शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।