Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। एससीएसटी नही हटने पर होगा आंदोलन, पीड़ित व्यक्ति के घायल परिजनों से मिला क्षत्रीय महासभा

जौनपुर। एससीएसटी नही हटने पर होगा आंदोलन, पीड़ित व्यक्ति के घायल परिजनों से मिला क्षत्रीय महासभा

जौनपुर (19जन.)। मछलीशहर खाखोपुर बाजार में जातीय संघर्ष के दौरान घायल हुए क्षत्रिय परिवार के घर पर संवेदना व्यक्त करने पहुचे युवा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर अवनीश सिह एवं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने मामले में नाबालिग पर लगी दलित उत्पीड़न की धारा हटाने, ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी करने तथा भीम आर्मी संगठन पर सख्ती बरतने की मांग की है। मांग पूरी नही होने पर संगठन के पदाधिकारियों ने आंदोलन करने की चेतावनी प्रशासन को दी है।
सायंकाल साढ़े चार बजे खाखोपुर में क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों की टीम लाव लश्कर के साथ पहुँची।पदाधिकारी सर्वप्रथम पीड़ित क्षत्रिय परिवार के घर गए। उनसे घटना के विषय में जानकारी ली। इसके बाद पुलिस अधीक्षक से मोबाइल पर वार्ता का प्रयास किया किन्तु व्यस्तता के कारण बात नहीं हो सकी। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह को मौके पर बुलाया ।उनसे दलित उत्पीड़न की धारा में दर्ज केस को हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए अवैध बताया। मामले में संगठन के लोगो का कहना था कि आरोप के आधार पर उक्त धारा में केस दर्ज नही हो सकता है। उसे खत्म किया जाय। साथ ही आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार करने तथा भीम आर्मी के सदस्यों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।मांगो के पूरा नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। आधे घण्टे तक सड़क पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान हाइवे पर वाहनों की कतार लगी रही।प्रदर्शन के दौरान उक्त पदाधिकारियों के अलावा राष्ट्रीय महासचिव कौशलेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत सिह, प्रदेश संगठन मंत्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह,जिलाध्यक्ष राजकुमार सिह समेत संगठन के लगभग 50 कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लेते हुए नारेबाजी की।प्रशासनिक अधिकारी कानून व्यवस्था को लेकर चौकन्ना रुख अख्तियार किये मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!