जौनपुर(21जन.) कलेक्ट्रेट स्थित कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश जनपद शाखा जौनपुर के बैनर तले विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली को लेकर डीएम कार्यालय के सामने हुंकार भरी। इसमें भारी संख्या में शिक्षक विभिन्न विभागों के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों ने उपस्थित होकर धरना दिया।
धरने को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यदि पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो 28 जनवरी को हम लोग मशाल जुलूस निकालेंगे साथ ही 6 फरवरी से पूरे प्रदेश में हड़ताल कर विकास कार्य को रोक दिया जाएगा।
Home / Latest / जौनपुर।कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच ने विभिन्न मांगों सहित पेंशन बहाली के लिए किया धरना प्रर्दशन