Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने निकाली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली

जौनपुर। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने निकाली बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली

जौनपुर(22जन.) बरसठी क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय निगोह में बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की रैली मंगलवार को निकाली गयी। रैली को ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र सरोज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बाजार से होते हुए, कूसा रोड, सोनकर बस्ती, पानी टंकी होते हुए पुन: विद्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुई। बच्चों के साथ रैली में प्रधानाध्यापक शिव प्रकाश सिंह, विमला देवी, राम अवध, विनोद श्रीवास्तव, संगीता देवी, आशीष सिंह, नीलम मौर्या रही।

मीरगंज क्षेत्र के अभिनव प्राथमिक मांडल स्कुल अदारी के बच्चो ने बेटी पढाओ बेटी बचाओ के तहत रैली निकाली, रैली अदारी बाजार होते हुऐ सिसवा गांव तक गई। इस दौरान बच्चे नारा लगा रहे थे। रैली के साथ प्रधानाध्यापक आनन्द प्रकाश सिह, सुनीता देवी, शशिकला तिवारी, गफ्फार अली, रहे।

गौराबादशाहपुर क्षेत्र के गौरा पूर्वमाध्यमिक विद्यालय के छात्राओ ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया प्रधान नवीन साहू ने उक्त रैली को विद्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका गीता देवी, प्रीति सोनी, चन्द्र प्रकाश, सरिता मौर्या, रहे।

सिकरारा ब्लॉक के फूलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने हाथों में बेटी बढ़ेगी, देश बढ़ेगा।,बेटी नही है किसी से कम, बेटी से मिलेगा देश को दम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समाज से रूढ़ियाँ भगाओ जैसे नारे लिखी तख्तियों के साथ गॉव में रैली निकाली। विद्यालय पर बच्चों में स्लोगन लेखन, चित्र कला, वाद विवाद एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अनिल प्रताप,अकील रहमान,निधि मौर्य,किरन बाला, पूनम सिंह वंदना यादव आदि सक्रिय रहीं।इसी तरह प्राथमिक विद्यालय नट का वीर, ताहिरपुर,शेरवा, हरीरामपुर,चौरा मोहनदास,टिकरी रहे।

इसी तरह केराकत क्षेत्र पंचायत के प्राथमिक विद्यालयों में बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ अभियान के तहत रैली निकालकर समाज को जागरूक किया।अभिभावकों और बच्चों को संकल्प भी दिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!