Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। भ्रष्टाचार से ऊबे मनौरा गांव के सदस्यों ने जांचकर त्रिस्तरीय समिति बनाने के लिए डीएम से लगाई गुहार

जौनपुर। भ्रष्टाचार से ऊबे मनौरा गांव के सदस्यों ने जांचकर त्रिस्तरीय समिति बनाने के लिए डीएम से लगाई गुहार

जौनपुर(22जन.)। बरसठी क्षेत्र के मनौरा ग्राम सभा में मनमानी तरीके से प्रधान एवं ग्राम पंचायत की मिली भगत सिंह शौचालय, आवास एवं 19बिन्दुओं के अन्य योजनाओं में ग्रामनिधि से पैसा निकाल कर बंदरबांट करने का आरोप छः सदस्यों ने लगाकर गांवसभा की जांच कराने एवं त्रिस्तरीय समिति लाने के लिए डीएम को प्रार्थना पत्र दिया है।
मनौरा गांव की धर्मेंद्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश ने 19 बिंदुओं के साथ ग्राम प्रधान अशोक सैनी के ऊपर आरोप लगाकर जिलाधिकारी को छः सदस्यों के साथ शिकायती प्रार्थना पत्र देकर गांव की जांच कराने और अविश्वास प्रस्ताव के जरिए त्रिस्तरीय समिति बनाने के लिए के लिए डीएम से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि अशोक कुमार सैनी जब से मनौरा ग्राम के प्रधान हुए हैं अब तक कभी भी गांव पंचायत की खुली बैठक नहीं बुलाई, बल्कि गांव के सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर फर्जी प्रस्ताव के आधार पर कुछ कार्य करा रहे हैं। ऐसी स्थिति में ग्राम प्रधान द्वारा अब तक कराए गए फर्जी कार्यों का सत्यापन किया जाना आवश्यक हो गया है। प्रार्थी कार्ययोजना के कारण ग्राम सभा के सदस्य ओम प्रकाश उपाध्याय, जोखन, उर्मिला देवी, गीता, सितारा देवी, शिवकुमारी
ग्रामप्रधान का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। डीएम को बताया कि 2015 से लेकर अब तक भ्रष्टाचार करके केंद्र व राज्य की योजनाओं के धन का दुरुपयोग किया गया है जो 19 बिंदुओं में दिया जा रहा है। ग्रामप्रधान द्वारा 286 शौचालय में से अब तक 220 बनवाया गया है जिसमें कि 51 शौचालय अधूरा है और 16 लोगों को पैसा आज तक नहीं मिला है। ग्राम पंचायत मनौरा में शौचालय व स्ट्रीट लाइट के अलावा अब तक कोई विकास नहीं किया गया है। इसलिए ग्राम प्रधान के कार्यकाल में अब तक प्रत्येक वित्तीय वर्ष के संपूर्ण कार्यों की भौतिक सत्यापन कराया जाए और प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा सरकारी धन के दुरुपयोग में कानूनी कार्रवाई किया जाए एवं खाते के संचालन पर रोक लगाकर ग्राम पंचायत त्रिस्तरीय समिति बनाई जाय ताकि ग्राम का संपूर्ण विकास हो सके। डीएम ने डीपीआरओ को जांच का आदेश दिया है। जिलाधिकारी को शपथ पत्र देने में ओम प्रकाश उपाध्याय, जोखन, उर्मिला देवी, गीता, सितारा देवी, शिवकुमारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!