जौनपुर(23जन.)। मंगलवार की दोपहर से मौसम ने अचानक करवट बदल ली और शाम होते होते मौसम में तेजी के साथ बदलाव हुआ और रात में गरज के साथ बारिश हो गयी। बारिश से ठंडी हवाओं चलने लगी जिससे मौसम का मिजाज़ ही बदल गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट से आम लोगों के शरीर पर रोज की अपेक्षा बुधवार को गर्म कपड़े ज्यादा दिखें। ऊनी कपड़ों की बिक्री की दुकानदारों की आस बढ़ गयी है। बुधवार की सुबह कई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के वावजूद जिले के सभी स्कूल खुले है। छोटे बच्चे इस ठंड मे स्कूल जाने को मजबूर है। डीएम के द्वारा छुट्टी की नोटिस नहीं जारी करने के कारण परिजनों समेत बच्चों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।