जौनपुर(23जन.)। जिले के एसपी/डीआईजी दिनेशपाल सिह ने देर रात जनपद में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ एवं चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कई थानाप्रभारी को ईधर से उधर कर दिया है। निरीक्षक पर्व कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक जफराबाद से प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर, उपनिरीक्षक ओम नारायण सिंह को सर्विलांस सेल से थानाध्यक्ष चंदवक एवं उपनिरीक्षक हरिप्रकाश यादव को प्रभारी चौकियां लाईन बाजार से थानाध्यक्ष रामपुर बनाएं गये।